⇒भू-माफियाओं का बर्रा पुलिस व केडीए अधिकारियों से साँठगाँठ का लगाया आरोप
⇒जरौली, बिठूर व रनियां में जमीन को अवैध रूप से बेंचने की शिकायत की
⇒शिकायतकर्ता ने भू-माफियाओं से अपनी जानमाल को बताया खतरा
कानपुरः अखिलेश सिंह। बर्रा थाना में एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर दो भू-माफियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पुलिस व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 100 बीघा जमीन पर जबरिया कब्जा किया गया है और अवैध निर्माण करवाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण से कूटरचित नक्शा पास करवाने व अधिकारियों को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस-2 का है। थानाक्षेत्र के टिकरा गाँव निवासी जगजीवन सिंह पुत्र स्व0 जालिम सिंह ने पुलिस आयुक्त को तहरीर दी है कि भू-माफिया आनन्द बिल्डर्स उर्फ विश्वनाथ गुप्ता व बलराम मनवानी ने बर्रा थाना प्रभारी व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग 100 बीघा जमीन पर आनन्द साउथ सिटी के नाम से निर्माण करवाया जा रहा है। भूमि की कीमत कई हजार करोड़ की बताई गई है। शिकायत कर्ता ने तहरीर में लिखा है उक्त भू-माफियाओं ने रनिया व बिठूर में भी कई बीघे जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और अवैधरूप से बेंच रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त भू-माफिया उच्चाधिकारियों से साठगाँठ करके उसे फंसवा सकते हैं। अतएव उसकी जानमाल की रक्षा करते हुए उसकी भूमि को कब्जामुक्त करवाया जाये।
शिकायतकर्ता की तहरीर पर भू-माफिया आनन्द बिल्डर्स उर्फ विश्वनाथ गुप्ता व बलराम मनवानी के विरुद्ध धारा 447, 427 व 506 भा0द0सं0 के तहत मुकदमा बर्रा थाना में दर्ज किया गया है।