पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव के निकट शॉट सर्किट से लगी आग से करीबन दस बीघे गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया है।
गांव निवासी विनोद दर्जी, कमलेश नाई, लाल पंडित, सोनू आदि किसानों के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है।
गुरुवार की दोपहर बाद चल रही हवा के कारण तारों में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी से गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा चलने के चलते आग विकराल रूप ले चुकी थी । उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आधा दर्जन किसानों की करीबन दस बीघे फसल जलकर खाक हो चुकी थी।घटना की जानकारी पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर किसानों के हुए नुकसान का आकलन किया। आगजनी की घटना से प्रभावित पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है। एसडीएम राजेश वर्मा ने बताया कि हल्का लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है पीड़ितों को मदद दिलाई जाएगी।