हाथरस। आईपीएस आदित्य वर्मा जो फिलहाल एटा में 43 बटालियन के सेनानायक है। वर्मा जी निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के सदस्यों से मिलने हाथरस आए। वहां उन्होंने संस्था के कार्यों के बारे में जाना और संस्था से अच्छा खासा प्रभावित हुए। आदित्य वर्मा द्वारा संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे माता-पिता को प्रणाम है जिनके युवा बच्चे निस्वार्थ सेवा संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सबसे पहले आईपीएस आदित्य वर्मा का बुके एवं पटका पहनाकर संस्था के कार्यालय (नया मिल कंपाउंड) पर स्वागत किया गया। सम्मान सहित उन्हें संस्था का सदस्य बनाया गया। साथ ही साथ संस्था का सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि आगे होने वाले कार्यों में वह अपनी भागीदारी प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। उसके बाद आईपीएस को रोटी बैंक पर भोजन प्रसादी वितरण के लिए लाया गया, जहां उन्होंने अपने कर कमलों से प्रसाद वितरण किया।अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएस आदित्य वर्मा बहुत ही सेवा भाव रखने वाले व्यक्ति हैं। निश्चित ही निस्वार्थ सेवा संस्थान में ऐसी ऊंची सोच रखने वाले व्यक्ति से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, प्रवक्ता हिमांशु गौड, मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, मंत्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल, सह सचिव वैभव अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी टिंकू सिंह राणा, सदस्य ध्रुव कोठीवाल, सुभाष उपाध्याय, शुभम मित्तल, प्रेम पोद्दार, मयंक ठाकुर, रितिक बंसल, दीपेश सिंघल, विशाल सोनी, अभय बंसल आदि उपस्थित थे।,