कानपुर: अखिलेश सिंह। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दयानन्द प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ से पूर्व तैयारियों की बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ की स्थिति से निपटने हेतु अपने-अपने विभागों की कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करे। उन्होंने सभी तहसीलों में बाढ प्रबन्धन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें व कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्भावित बाढ की स्थिति में कंट्रोल रूम बनाये जाने तथा चिकित्सकों की टीमें गठित किये जाने एवं संक्रामक रोगों से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को खादय पदार्थाे के समुचित व्यवस्था तथा पेट्रोल, डीजल व गैस सैलेण्डरों की रिजर्व व्यवस्था रखने व खादय राहत सामग्री वितरण हेतु व्यवस्था की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम व जल संस्थान द्वारा कंट्रोल रूम, जल निकासी की व्यवस्था व अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सिचाईं विभाग द्वारा बाढ चौकियों की स्थापना, तटबन्धों को सुरक्षित रखने व नदियों के जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा सम्भावित बाढ की स्थिति में किसानों को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने तथा किसानों के खेतों से जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा बाढ चौकियों में निगरानी रखने हेतु कर्मियों की व्यवस्था व ग्राम प्रधानों के सहयोग से बाढ राहत में सहयोग कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई श्री यासीन खान सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों अधिकारीगण उपस्थित रहे।