Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं के हेतु मेलों का हो रहा आयोजनः जिलाधिकारी

आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं के हेतु मेलों का हो रहा आयोजनः जिलाधिकारी

चंदौलीः दीप नारायण यादव। शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं विधायक चकिया कैलाश खरवार द्वारा विकास खण्ड शहाबगंज परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर समस्त जनपदों में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा मेला में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागीय सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक- कान एवं गले की जांच की जाएगी। इसके अलावा दांतों की जांच, त्वचा रोग, पोषण परामर्श, एड्स, टीबी, गोल्डेन कार्ड का वितरण, मलेरिया और कुष्ठ की जांच की जाएगी। यहां आयोजित ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यान, परिवार नियोजन एवं अन्य विभागों द्वारा जन सामान्य को विभागीय योजनाओं का स्टार लगाकर जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं विधायक कैलाश खरवार जी द्वारा इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया गया। प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल-कूद से संबंधित मिनी किट वितरण किया गया। मेले में लोकगीत पार्टी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जनपद में 18 अप्रैल, 2022 को सामु0 स्वा0 केंद्र धानापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज एवं प्रा0 स्वास्थ्य केंद्र चहनिया में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजित किया गया है। इसी क्रम में 19 अप्रैल 2022 को प्रा0 स्वास्थ्य केंद्र बरहनी एवं चकिया में आयोजित किया जायेगा। 20 अप्रैल 2022 को सामु0 स्वा0 केंद्र चंदौली व सकलडीहा, 21 अप्रैल 2022 को सामु0 स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ एवं 22 अप्रैल 2022 को प्राथमिक स्वा0 केंद्र नियामताबाद में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।