Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक मनाया जायेगा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताहः जिलाधिकारी

18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक मनाया जायेगा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताहः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता और जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए प्रचार प्रसार हेतु निकले प्रचार वाहन को झण्डा दिखाकर शुभारम्भ किया गया। यह प्रचार सम्पूर्ण जनपद में लोेगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करेगा। यह सप्ताह 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक मनाया जायेगा। इस मौके पर बोलते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की आशा है कि दुर्घटना कम से कम हो, इसीलिए यह सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि हमें स्कूल स्तर से ही बच्चों और युवाओं को सड़क के नियमों से अवगत कराकर सड़क सुरक्षा के प्रति उन्हें सचेत करना होगा। अगर दुर्भाग्यवश दुर्घटनायें हो जाती हैं तो उसके बाद पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने का काम शीघ्र अतिशीघ्र करना चाहिए। हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए, अगर इसमें कोई लापरवाही करता है तो इसमें हमें सख्ती दिखाने से भी कोई परहेज नहीं करना चाहिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने भी कहा कि सदैव सतर्क रहें, सावधान रहें तभी सुरक्षित रह सकते हैं। इसमें सभी विभागों का सम्पूर्ण समन्वय भी जरूरी है। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मनोज वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सोमलता यादव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अभिषेक कनौजिया, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।