पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । आज दिनांक रायबरेली पुलिस के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, एटीएम, डाकघर की चेकिंग की गयी तथा सम्बन्धित शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों से सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी आपस में साझा किया गया। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों को भी चेक किया गया । साथ ही साथ जनसेवा केन्द्रों पर भी चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बैंक, एटीम, डाकघर, जनसेवा केन्द्रों के अन्दर, बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी तथा आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है तथा साथ ही साथ रायबरेली पुलिस द्वारा प्रमुख मार्गों/जनपदीय बॉर्डरों, चौराहों, तिराहों तथा चिन्हित स्थानों पर चेकिंग प्वाइन्ट बनाकर उन स्थानों पर बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षा की दृष्टि से बैंक, एटीएम, डाकघर, जनसेवा केन्द्र में चलाया गया चेकिंग अभियान