सासनी, हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर व भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मेला में ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थाेपैड्रिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, डिजिटल हैल्थ आईडी प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत, दिव्यांग कल्याण विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टाल लगाकर सेवायें प्रदान कीं एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में 1462 मरीजों को ओपीडी सेवा, 150 आभा हैल्थ डिजीटल आईडी बनाई गई। 50 लाभार्थियों को आंखें के चश्मे मुफ्त वितरित किए गए। 405 मरीजों द्वारा आयुष ओपीडी का लाभ लिया गया। 350 मरीजों द्वारा होम्योपैथिक दवा ली गई। 42 लाभार्थियों के आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनवाए गए। युवा कल्याण एवं खेलकूद द्वारा 10 बच्चों को खेलकूद की किट उपलब्ध कराई गई। हैल्थ बेबी शो में 3 बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इनाम दिये गये। 10 गर्भवती महिलाओं एवं 18 बच्चों को नियमित टीकाकरण की सेवाएं दी गई तथा 48 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज दी गई।
सदर विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि दुनिया का पहला सुख निरोगी काया है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 3 ऑक्सीजन प्लाटों की स्थापना की गई है और दवाओं की भी कमी नहीं है। इस मौके पर सीडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सीएमओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ, परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार माहौर, नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता, डीसीपीएम धर्मेंद्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे। जबकि मेले को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, सीएचओ, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत के साथ कार्य किया गया और मेले की व्यवस्था में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस पी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, बीपीएम प्रदीप शर्मा द्वारा की गई।