कानपुर देहात। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित खेल छात्रावासों, 44 स्पोट्स हॉस्टल में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता को देखते हुए 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रति माह पर हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, ऐथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबिल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, बैटबाल, जूडो एवं तीरबाजी खेल में रखा जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने जनपद के उन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सूचित करते हुए बताया कि जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक है तथा जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय खेलों जैसे ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम, एशियन गेम एवं वर्ल्डकप चैम्पियन में प्रतिभाग किया हो, को योग्य मानते हुए उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाड़ियो को वरीयता दी जायेगी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी जिला खेल कार्यालय से फार्म प्राप्त कर तीन प्रतियो में सभी खेल योग्यता के प्रमाण पत्र संलग्नकर तीन दिन के अन्दर जमा करा दे।