कानपुर देहात । जनपद कानपुर देहात के एकीकृत पोषक तत्व प्रबन्धन (आई0 एन0 एम0) के अन्तर्गत 30 अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण 15 दिवसीय कराया जाना है इसके लिए अभ्यार्थियों के पास बीज/कीटनाशक या उर्वरक में से एक लाईसेंस होना अनिवार्य है जिसकी कम से कम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद उनको ट्रेनिंग सर्टीफिकेट होने के बाद उर्वरक प्राधिकार पत्र निर्गत किया जा सकता है। जिसके लिए प्रशिक्षण फीस 12500.00 (बारह हजार पॉच सौ रूपये) निर्धारित है जो चयन होने के बाद निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ के नाम से ड्राफ्ट के रूप में लिया जायेगा। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता ने दी है।