कानपुर देहात । भारत सरकार द्वारा संचालित मैनेज हैदराबाद व राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा, लखनऊ के निर्देश में वर्ष 2022-23 में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फार इनपुट डीलर्स (देशी) योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में 40 बीज/उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन डीलर्स हेतु डिप्लोमा कोर्स प्रस्तावित है जनपद में बीज/उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने वाले ऐसे डीलर्स जो बी0एस0सी0 (कृषि/रसायन) से स्नातक नहीं है। इस कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी की योग्यता जो हाईस्कूल की परीक्षा में प्रतिभाग किया हो निर्धारित की गयी है। आयु का कोई प्रतिबन्ध नही है। इस डिप्लोमा कोर्स की फीस रू. 20000.00 (बीस हजार) निर्धारित है जिसमें इनपुट डीलर के लिये प्रथम बैच के लिये 50 प्रतिशत अनुदान है। लेकिन जो इनपुट डीलर नहीं है उनको पूरी फीस देनी होगी, जो आपसे ट्रेनिंग में चयन होने पर लिया जायेगा। इस कोर्स की अवधि कुल 48 सप्ताह है जो सप्ताह में एक दिन क्लासेस संचालित होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए जनपद के सभी बीज/उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन डीलर्स को जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार गुप्ता ने सूचित किया है जो भी डीलर्स उक्त डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक हो वे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र प्राप्त कर ले जो चयन होने के बाद निदेशक, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ के नाम से ड्राफ्ट के रूप में लिया जायेगा। तथा समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर अपना आवेदन पत्र 25 अप्रैल 2022 तक इस कार्यालय में जमा करा दे। देशी योजना के अन्तर्गत डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन का बिक्री लाईसेन्स जारी किया जा सकता है।