कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात की ऐसी स्वैच्छिक संस्थाओं/संगठनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज ने सूचित किया है कि शासन के द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वैच्छिक संस्थाएँ एवं संगठनों जिला दिव्यांग पुनर्वास योजना (डी0डी0आर0एस0) के अंतर्गत ’’मानसिक मंदित निःशक्तजनों एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित निःशक्तजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों’’ के संचालन हेतु अनुदान के लिए प्रस्ताव आंमत्रित किये जाते हैं।
अतः उपरोक्तानुसार मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण के संचालन हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान दिये जाने सम्बन्धी मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाइड लाइन) विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अनुदान प्रस्ताव आवेदन पत्र तीन प्रतियों में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0- 105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में 15 मई 2022 तक जमा कर सकते हैं।