रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज रोजगार दिवस के अवसर पर केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लार्स मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड,डिक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड, एवं भारत सीट्स लिमिटेड के लिए क्वेस कॉर्प कंपनी के प्रबंधक मोहम्मद असद एवं द्रुपद के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 179 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा अंतिम रूप से 69 प्रत्याशियों का चयन हुआ परीक्षार्थियों को प्रतिमाह 10000 रुपये से लेकर 14000 रुपये मिलेगा साथ ही कंपनी की अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगे इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग किया गया एवं लगनशीलता व दृढ़ निश्चय एव संघर्ष से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए गए। संस्थान के कार्यदेशक भगवती प्रसाद, राज कुमार मौर्या द्वारा चयनित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आकाश कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, उमा त्रिवेदी, राकेश कुमार अनुदेशक द्वारा चयन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया गया।