कानपुरः प्रभात गुप्ता। लखनऊ लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संवाद कार्यक्रम का कानपुर नगर में सजीव प्रसारण एनआईसी कलेक्ट्रेट में हुआ। कानपुर एन.आई.सी के माध्यम से सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी विशाख जी0, सहित अनेक लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
बताते चलें कि उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन से वृहद ऋण मेला अंतर्गत 190 लाख हस्तशिलियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ का वर्चुअल ऋण वितरण वर्ष 2022-23 की रू0 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना शुभारम्भ किया। 6 लाभार्थियों को एन.आई.सी. में माननीय सांसद द्वारा पी.एम.ई.जी.पी. योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया। श्रीमती विनीता शर्मा को 25 लाख की, एम.वाई. एस. वाई योजनान्तर्गत श्री अजीत सिंह चौहान को 25 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित पोषण योजनान्तर्गत श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला 25 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत श्री सुरेश कुमार 10 लाख, श्री राजेन्द्र कुमार सोनकर 10 लाख, प्रवीण कुमार साहनी 5 लाख श्श्रीराम पुरी 5 लाख तथा स्टैण्ड अप योजनान्तर्गत 25 लाख वितरित धनराशि के स्वीकृत पत्र दिये गये।जिलाधिकारी ने बर्रा स्थित खोले गए अमेज़न डिजिटल केंद्र का निरीक्षण किया। अमेज़न डिजिटल केंद्र आत्मनिर्भर भारत की और एक कदम है। अमेज़न द्वारा वर्ष 2025 तक 01 करोड़ एम एस एम ई उद्यमों को डिजिटाइज़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके माध्यम से 20 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। अमेज़न डिजिटल केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश के छोटे उद्यमियों यथा- किराना स्टोर, व्यवसायी, उत्पादकों को ई- कॉमर्स पर व्यवसाय करने के लाभों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही साथ इन उद्यमियों को शिपिंग, जी एस टी, लोजिस्टिक्स, कैटेलॉग तैयार करने आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा द्य यह प्रदेश का पहला एवं सूरत के बाद देश का दूसरा ऐमेज़ॉन डिजिटल केंद्र है।