कानपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा माल रोड स्थित एल आई सी आफिस के पास महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान और पर्चा वितरण किया गया। कहा गया कि आज देश में जिस तरह नफरत और भय का माहौल बना हुआ है। हर तरफ धर्म के नाम पर हिन्सा हो रही है। आम आदमी के लिए जीवनयापन बहुत ही कठिन होता जा रहा है। वही दूसरी तरफ कमर तोड़ महंगाई ने जनता को भुखमरी और कुपोषण के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। ऐसे में हमें आम जन को जागरूक करने की जरुरत है। हम धर्म के नाम पर आपस मे लड़ना बंद करके सरकार से अपने मूल भूत समस्याओं जैसे महंगाई रोको, बेरोजगारी दूर करो,हमे अच्छी और सस्ती शिक्षा दो, आदि की मांग करे इसी विषय को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए हमारा यह कार्यक्रम 3 जुलाई कर्नलगंज इकाई से शुरू हो चुका है और लगातार 31 जुलाई तक अलग अलग इकाइयों में किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधा सिंह, नीलम तिवारी, रजिया नकवी, मालती यादव, सीमा कटियार, माजरा बेगम, धनपती यादव, वंदना शर्मा, नाजनीन उपस्थित रहीं।