पवन कुमार गुप्ता: खीरों, रायबरेली। सरकार जहां एक तरफ करोड़ों खर्च करके वृक्षारोपण करवाती है वही हरियाली के दुश्मन लगातार हरियाली का सफाया करते जा रहे हैं इन हरे पेड़ों की कटाई कर तमाशा मूकदर्शक बनकर पुलिस देखती रहती है और सिस्टम के खेल से पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हरे पेड़ों पर आ रहा चलता रहता है और उनके सामने से ही लदी ट्रालिया गुजरती रहती हैं। पिछले कई महीनों से लगातार खीरो थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चलता दिखाई दे रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है आखिर यह सिस्टम का खेल किसके माध्यम से चलता है यह तो पता नहीं लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे बीच से हरियाली जल्दी खत्म हो जाएगी जानकारी अनुसार आज एक फिर व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल दिखाई पड़ा जिसमें हरे मोहे के पेड़ पर लकड़ कटे आरा चलाते नजर आए जानकारी लेने पर पता चला कि यह खेल दौराई ग्राम सभा के दुलारे प्रभु खेड़ा रोड पर एक बाढ़ ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा है, अभी इस ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होती है यह तो समय तय करेगा लेकिन पूर्व थानाध्यक्ष को जहां लापरवाही के चलते थाने की कुर्सी से हटा दिया गया। वही नए कार्यभार के रूप में देवेंद्र अवस्थी को थाने की कमान मिली है। देवेंद्र कुमार अवस्थी के लिए क्षेत्र चुनौती से कम नहीं होगा क्योंकि क्षेत्र में लगातार कच्ची शराब का भी कारोबार फल फूल रहा है वही हरे पेड़ों की कटान भी लगातार जारी रहती है।