Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे: वोल्वो बस पलटने से 11 यात्री घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे: वोल्वो बस पलटने से 11 यात्री घायल

Kanpur: थाना बिल्हौर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। आज शुक्रवार सुबह 10 बजे वोल्वो बस (बीआर 06 पीएफ 2850) दिल्ली से पटना जा रही थी। इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस के दाहिनी ओर का पिछला पहिया फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 11 यात्री घायल हो गए। सूचना पर भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायलों के परिजनों से वार्ता कर घायलों को बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु आश्वासन दिया गया तथा घायलों के बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।