कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या को यादगार बनाने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गीतों भरा एक कार्यक्रम पीएसआईटी कानपुर ऑडिटोरियम भौंती में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी और साईं नैना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसके सह आयोजक अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश मिश्रा (आईएएस) परिवहन निदेशक एवं पीएसआईटी की ओनर निर्मला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें पीएसआईटी की चेयर पर्सन निर्मला सिंह शामिल हुई। गायन मंच पर सारेगामा फेम पूनम यादव, सुबोध आर्य, दीप्ति शर्मा, ज्योत्सना गुप्ता आदि गायकों ने लता जी व मुकेश जी के पुराने गीतों से शमां बांधा और श्रोताओं को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से महापौर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा उपस्थित हुए। साईं नैना फाउंडेशन की अध्यक्ष दीप्ति शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम लता जी की स्मृति में रखा गया है। कार्यक्रम के अंत में अवर हेल्पिंग एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने सभी आए हुए अतिथि गणों को धन्यवाद दिया। उपस्थित अतिथियों में लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक जोहरी, आर एस एफ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, तिरंगा अगरबत्ती के नरेंद्र शर्मा, मीडिया पार्टनर बिग एफएम प्रेस्टीज पेंट गिरिराज अग्रवाल, गोपाल तुलसियान, आशीष श्रीवास्तव, आशु के साथ ही सुरभि द्विवेदी, इला बाजपेई, विनीता अग्रवाल, उपेंद्र यादव उपस्थित रहे।ांजलि अर्पित की