कानपुरः स्वप्निल तिवारी। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में टेक्नोकल्चर मेगा इवेंट पैनोरगा 2022 तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषणा एवं पगार कार्यों के साथ शानदार समापन हुआ। देश-विदेश से लगभग 20,000 छात्रों ने अपने जूनून, हुनर योग्यता, क्षमता का उत्साहपूर्णक प्रदर्शन किया।
विदित हो कि तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन टी. वी. न्यूज चैनल में टी. वी. बहस में भाषा की मर्यादा खोते कार्यक्रमों पर कटाक्ष करती नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता ने अपने तीखे तेवरों से बता दिया कि वे घटिया स्तर को स्वीकार नहीं करेंगे। ट्रा दौड रिले रेस में छात्रों की पूर्ण शक्ति दिखनाइटेड नेशन के विश्व समुदाय को साइबर अटैक व शरणार्थी समस्या के लिए सुझाव व संदेश देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई। समापन समारोह में प्रसिद्ध रॉक बैंड शोर गायक गुलप्रीत गिल ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सभी छात्रों को घुमाया।
पदक प्राप्त करने वाले स्कूल पर्सनल ला पॉपुलर में मृदुल त्रिपाठी पं दीन दयाल उपाध्याय स्कूल कानपुर लिटरेरी में डी.पी.एस. जानकीपुरम लखनऊ पॉट सूरी में डी.पी.एस. इंदिरा नगर लखनऊ ट्राइयान स्पोटर्स में डी. पी. एस. मैग्लोर (छात्र कार्लटर) साइंस एंड टेक्नोलॉजी (स्टीम) में प्रथम विनयास पब्लिक स्कूल, दूसरा लखनऊ पब्लिक स्कूल इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना निगम ने प्रतिभागियों को बधाई दी कि विजेता बनना अच्छा है किन्तु प्रतिभागी बनना श्रेष्ठ है। अगले वर्ष पुनः जाने एवं अपनी क्षमता को परखने के लिए तैयार रहने के लिए संदेश देते हुए प्रधानाभाय जी ने कोर टीम छात्रों के समूह को दिया जिनकी अनुशासित मेहनत से यह मेगा इवेंट हो सका। वही कानपुर नगर के कई प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।