Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गड्ढामय सड़कों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन दी आंदोलन की चेतावनी

गड्ढामय सड़कों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन दी आंदोलन की चेतावनी

कानपुरः अवनीश सिंह। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने की डेडलाइन 15 नवंबर रखी है। ग्रामीण के बिठूर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाल ग्राम भूल छोटा खानपुर, चंपतपुर, बड़ा खानपुर, मंगलीपुरवा, बाराखेड़ा धूल ग्राम वासियों के द्वारा सड़कों में गहरे गड्ढों के चलते ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने आलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर सवालिया निशान उठाते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्रामीण खस्ताहाल सड़कों से परेशान है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी की नजर इस सड़क की समस्या पर बन्द हो जाती है। जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं। खस्ताहाल सड़क से परेशान होकर ग्रामवासियों ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर गहरे गड्ढों के जल्द ना भरे जाने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी। ग्रामीणों के मुताबिक कई गाँवो के क्षेत्रीय किसान महिलाएं बच्चे सड़क पर निकलने से डरते हैं रोजाना आए दिन गहरे गड्ढे से युक्त सड़कों पर दर्जनों हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक पर सवालिया निशान उठाते हुए बिठूर विधानसभा के कई गांवों को क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी का शिकार बताया ग्राम वासियों ने खस्ताहाल सड़क के लिए नारेबाजी की और कहा कि जल्द ही अगर सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो सैकड़ों किसान एवं गांव वासी अधिकारियों को घेरने का कार्य करेंगे।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से कृष्णपाल, रामअवतार, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमित, नरेश, कमलेश, सूरत, रामकिशोर सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।