बागपत, जन सामना संवाददाता। नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में आज किसानों ने बड़ौत क्षेत्र के तितरौदा बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया।
शनिवार को किसान मजदूर संगठन के बैनर तले नलकूपों से विद्युत मीटर हटाने की मांग को लेकर किसानों ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक के नेतृत्व में बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। अनु मलिक ने कहा की लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है और किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का प्रयास लगातार बिजली विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस शोषण के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ेगा, इस मौके पर जिला अध्यक्ष कालूराम ने कहा कि जनपद बागपत का किसान अपने नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देगा। धरने पर आकर इस्पेक्टर सिंघावली अहीर वह विद्युत अभियंता के आश्वासन के बाद उन्होंने कहा कि बिना किसानों की सहमति के नलकूपों पर मीटर नहीं लगेंगे। उसके बाद ही किसानों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर मुकेश प्रधान, अनुज राजपूत, यशवीर, इकरामुद्दीन, राहुल, गौरव, मास्टर खुशराम, दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे।