कानपुर। जिला कारागार में अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति तथा वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक डॉ0 बी0 डी0 पाण्डेय ने बताया कि कारागार में चिकित्सा शिविर के आयोजन से पूर्व में ही बंदियों की सूची तैयार कर ली गयी थी। वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डॉ0 गोविन्द त्रिवेदी अपने हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ कारागार पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ0 शिवांश त्रिवेदी-हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ0 जया त्रिवेदी-स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ0 प्रशान्त पाण्डेय जनरल फिजिशियन मेडिसिन, डॉ0 मो0 नदीम-यूरो सर्जन, डॉ0 अनुराग मिश्रा-डेण्टल सर्जन तथा डॉ0 ए0के0 सिंह फिजिशियन उपिस्थत हुये। इलेक्टरोथेरेपी मशीन द्वारा बंदियों की फिजियोथरेपी की गयी। बी0एम0 डी0 मशीन द्वारा बंदियों ने अपनी हड्डियों की जाँच करायी। ई0 सी0 जी0 मशीन द्वारा बंदियों के हृदय सम्बन्धी जांचे की गयी। यूरो फ्लोमीटर द्वारा बंदियों की पेशाब की जाँच की गयी। बंदियों द्वारा रक्तचाप एवं मधुमेह की जाँच भी करायी गयी। डेण्टल सर्जन ने भी कारागार कार्मिकों एवं बंदियों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान किया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 जया त्रिवेदी द्वारा 35 महिला बंदियों की जाँच कर, उन्हें आवश्यकतानुसार औषधियां प्रदान की। आयोजित कैम्प में कुल 458 बंदी लाभान्वित हुये तथा समस्त लाभान्वित बंदियों को विशेषज्ञों के परामर्शानुसार निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। कारागार कार्मिक प्रायः ड्यूटी में व्यस्तता रहने के कारण अपने स्वास्थ्य की समुचित जाँच नहीं करा पाते हैं। आयोजित कैम्प में कारागार कार्मिकों ने अपनी आवश्यतानुसार जाँचे करवायीं एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्शानुसार दवायें भी प्राप्त की। इस मेडिकल कैम्प के आयोजन में अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चैयरमैन आशुतोष बाजपेई एवं महासचिव योगेश बाजपेई का प्रयास सराहनीय रहा तथा कैम्प में सचिव अंकुश अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष प्रवीन प्रासान उपस्थित रहे।
वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के मार्केटिंग हेड शरद त्रिपाठी द्वारा हास्पिटल तथा कारागार स्टॉफ के मध्य समन्वय स्थापित करते हुये कैम्प का सफल आयोजन कराया गया। वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल की ओर से कैम्प में दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। सभी आधुनिक मशीनों से सुसज्जित इस कैम्प में बंदियों द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का भरपूर लाभ प्राप्त किया गया। कारागार अधीक्षक द्वारा वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डॅा0 गोविन्द त्रिवेदी तथा अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चैयरमैन आशुतोष बाजपेई को प्रशंसा-पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की गयी। आयोजित चिकित्सा शिविर में जेल अधीक्षक डॉ0 बी0डी0 पाण्डेय, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ0 समीर नारायण, जेलर अनिल कुमार पाण्डेय, उप कारापाल राजेश कुमार मौर्या, प्रशान्त उपाध्याय, कृष्णमोहन चन्द्र,अनिल कुमार एवं सायमा जलीस, मौसमी राय, फार्मासिस्ट अनूप कुमार मिश्रा एवं इन्द्रजीत सिंह राना मौजूद रहे।