जन सामना संवाददाताः कानपुर। न्याय संघर्ष समिति के संयोजक व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता की अगुआई में जूही क्षेत्र में रोनिल की स्मृति में रोनिल के परिजनों के साथ कैंडल जलाकर पदयात्रा निकाली गई और शोक सभा का आयोजन हुआ। शोक सभा में सभी ने सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और रोनिल के लिए न्याय की मांग करी। रोनिल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं के नारे लगे। रोनिल को न्याय दो हत्या की सीबीआई जांच करो के नारे लगे। विशेष बात रही की आज हर वर्ग के लोग शामिल हुए और साबित किया की रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए पूरा कानपुर एक है।
अभिमन्यु गुप्ता ने आम जन विशेषकर रोनिल के स्कूल के साथियों व शिक्षकों से अपील करी की जो भी रोनिल के बारे में कुछ भी जनता हो पुलिस को बेझिझक जरूर बताए।सभी ने रोनिल को न्याय दिलवाने के लिए अंत तक संघर्ष का संकल्प लिया।अभिमन्यु गुप्ता के साथ रोनिल के पिता संजय सरकार, माता मीता सरकार, काले खान, उमा कठेरिया, मनोज चौरसिया, तुषार गांगुली, फैमिदा खातून, मो नसीरुद्दीन थे।