Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की समीक्षा की

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की समीक्षा की

जन सामना ब्यूरो: कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण की समीक्षा में यह पाया गया कि घाटमपुर, कल्याणपुर, ककवन एवं शिवराजपुर में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कम हुआ है एवं इसी प्रकार हुमायूं बाग, हरजिंदर नगर तथा सर्वाेदय नगर के डी टाइप सेंटरों में भी नियमित टीकाकरण कम हुआ। जिसके दृष्टिगत घाटमपुर कल्याणपुर शिवराजपुर के एमओआईसी तथा हुमायूं बाग हरजिंदर नगर एवं सर्वाेदय नगर के डीटाइप सेंटर प्रभारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। बैठक में बिना पूर्व अनुमति के नवाबगंज सेंटर प्रभारी अनुपस्थित रही जिनका वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त स्वास्थ्य सेवाएं गुणवत्तापूर्ण संचालित हो, इसके लिए सभी एम ओ आई सी एवं सेंटर प्रभारी तथा समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एमओईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संचालित योजनाओं की प्रगति हेतु आशा, एएनएम की साप्ताहिक बैठक करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।