जन सामना संवाददाताः बड़ौत/ बागपत। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का बीएड द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित किया गया। चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में अध्यनरत अर्चना डागर निवासी जोनमाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पूजा देवी निवासी लुहारी तथा स्वाति निवासी सूप ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर निकिता राठी निवासी हिम्मतपुर सुझती रही।
कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि अन्य छात्राओं को भी मेधावी छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। समय का मैनेजमेंट करके अध्ययन करना चाहिए। गुरु व माता-पिता का आदर और सम्मान करना चाहिए। गुरु एवं माता-पिता के आदर्श सम्मान करने से ही आपको सफलता मिलती है। संचालन चौधरी भीम सिंह व अध्यक्षता निर्भय सिंह ने की। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, डॉ. जावेद अली, डा. ओमपाल धनखड़, राहुल सिंह, हरिप्रकाश पवार, मनोज जोसिया, दीपक प्रजापति, हिमांशु तोमर, अलका आर्य, पिंकी चौहान आदि उपस्थित रहे।