ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में सिक्खों के नवम गुरु तेग बहादुर को उनके बलिदान के लिए याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र ध्रुव कुमार सिंह एवं राजन मिश्र ने गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय एवं उनके कर्तव्य पर प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन करते हुए विजय बहादुर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर केवल सिख समाज के लिए नहीं संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श महापुरुष हैं, जिन्होंने जीवन भर दूसरों की रक्षा के लिए तथा न्याय दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है, गुरु तेग बहादुर अपनी समस्त कौम के साथ कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ते रहे, औरंगजेब ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उनको बहुत प्रताड़ित किया। किंतु उन्होंने शहादत स्वीकार की, पर धर्म परिवर्तन नहीं किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र पांडेय ने दी।