Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यटन स्थल के रूप में पुनः विकसित होगा मुंशीगंज शहीद स्मारक

पर्यटन स्थल के रूप में पुनः विकसित होगा मुंशीगंज शहीद स्मारक

रायबरेली। कलेक्ट्रेट के अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में अमित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, ईओ नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रायबरेली विकास प्राधिकरण से शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं वहां पर नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के आने जाने वाले रास्ते तथा स्मारक के अन्दर पार्क आदि की व्यवस्था को अत्याधुनिक पर्यटन सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रस्ताव में विशेष प्रावधान किए जाएं। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में रायबरेली जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित चित्रण के साथ साथ रायबरेली जनपद के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को भी दर्शाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में पर्यटन स्थल के सम्बन्ध में विस्तार एवं गहन अध्ययन, परीक्षण कर प्रस्ताव जल्द ही प्रस्तुत किया जाए।