Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने गौवंशों को ठण्ड से बचाव के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने गौवंशों को ठण्ड से बचाव के दिये निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विकास खण्ड बिसण्डा के (गौतम पुरवा) ग्राम पुनाहुर में गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 188 गौवंश संरक्षित पाये गये। उन्होंने गौवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था शीघ्र कराये जाने तथा गौवंशों को भूसा के साथ हरा चारा की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। गौशाला में पेयजल हेतु समरसेबल संचालित पाया गया। उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में गौशाला के केयर टेकर से जानकारी करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए तथा उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी अतर्रा को निर्देश दिये कि आस-पास के गॉवों में चारागाह की भूमि को सचिव व लेखपाल द्वारा चिन्हित कर खाली भूमि पर हरे चारे की शीघ्र व्यवस्था की जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान को कहा कि किसानों को गौवंशो की सुपुर्दगी करायें, सुपुर्दगी हेतु 15 गौवंश तैयार हैं। किसानों द्वारा गौवंश सुपुर्दगी लेने हेतु चारे आदि के लिए 900 रूपये प्रतिमाह भी दिया जाता है। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।