Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही पुलिस के मामले में आया नया मोड़

मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही पुलिस के मामले में आया नया मोड़

जन सामना संवाददाताः रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में हादसा करके भाग रहे ट्रक में लदी हुई मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही सलोन पुलिस के मामले में फिर से नया मोड़ आया है। अब इसमें हादसे का शिकार इंजीनियर के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि बीती 23 नवंबर को मछली से लदे हुए ट्रक ने एनटीपीसी की निजी कंपनी के इंजीनियर हरिकेश राजभर को टक्कर मार दिया था। उसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया था। ट्रक में करीब तीन लाख रुपए कीमत की मछलियां लदी हुई थी। सलोन पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था, किंतु उसके बाद ही आरोप लगा कि पुलिस ने ट्रक में लदी मछलियों का सौदा कर डाला, इस मामले को लेकर खासा हंगामा भी हुआ था, प्रकरण की जांच अभी चल ही रही थी कि इस बीच सलोन पुलिस ने अपने बचाव में मछली के मालिक से यह तहरीर ले लिया था कि उसने मछली अपने तालाब में उतरवाकर ट्रक को पुलिस को सौंपा था, मामला संदिग्ध बना हुआ है। इस बीच हादसे में घायल इंजीनियर के साले शिव शंकर राजभर निवासी नगर पंचायत संग्रामपुर जिला गोरखपुर ने ऊंचाहार कोतवाली में ट्रक और उसके चालक के विरुद्व तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। बताते हैं कि हादसे में घायल इंजीनियर की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ऊंचाहार कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पीड़ित के स्वजनों ने तहरीर दी है। मामला दर्ज करके ट्रक को कब्जे में लिया जाएगा और पूरे मामले की जांच की जाएगी।