Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभारंभ

विद्यालय में रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली। बढ़ती हुई बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए, युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने तथा उनको उद्यमी बनाने के उदेश्य की पूर्ति हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में रोजगार सृजन केंद्र का उद्धाटन और शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार ऊंचाहार अजय गुप्ता द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुपम श्रीवास्तव प्रान्त संयोजक अवध प्रान्त स्वदेशी जागरण मंच ने कहा जिले के रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से युवाओं को नौकरी खोजने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाया जायेगा, युवाओं को स्वरोजगार के प्रारम्भ करने की जानकारी से लेकर लोन उपलब्ध कराने तक में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।स्टार्टअप को किस प्रकार विकसित करना, थ्च्0 का निर्माण, ब्लॉक पर रोजगार सृजन केंद्र खोलने की योजना, स्वदेशी मेला और रोजगार मेला आदि की विस्तार से चर्चा की, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा मेरा पूरा सहयोग कौशल विकास के प्रशिक्षण वर्ग में होता रहेगा और गरिमामयी उपस्थिति दयानन्द सिंह खंड संघचालक, ऊंचाहार , अवध प्रान्त, राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ की रही, उन्होंने ने कहा संघ के सभी 13 संगठन इस केंद्र को सहयोग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालकृष्ण सिंह , प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर ने कहा हमारा विद्यालय सदैव रोजगार सृजन केंद्र के लिए अपना स्थान, प्रिंटर और कंप्यूटर आदि वस्तुएँ
उपलब्ध कराता रहेगा। इस मौके पर सर्वेश चौहान जिला प्रचार प्रमुख, जिला लालगंज,अवध प्रान्त की रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जय सिंह, जिला मार्ग प्रमुख, जिला लालगंज, अवध प्रान्त, राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ ने किया। कार्यक्रम का आभार डॉ राम गोपाल चंदेल , जिला संयोजक , स्वदेशी जागरण मंच ने व्यक्त किया।