हाथरस। सार्थक संस्था एवं यूनिसेफ तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहयोग से राज्य स्तर पर महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ गरिमा विद्यालय बनाने की पहल शुरू की गई है।
इसी पहल के अंतर्गत महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का प्रशिक्षण लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं मोनिका वार्ष्णेय एवं चमन शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्राओं को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया।
दोनों शिक्षिकाओं चमन शर्मा व मोनिका वार्ष्णेय द्वारा छात्राओं को महावारी में किस प्रकार से अपनी साफ-सफाई स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए। इन सब बातों के बारे में बताया गया। साथ ही साथ महावारी से संबंधित तमाम भ्रांतियां जो कि छात्राओं के मानसिक एवं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती हैं। उनके बारे में भी जागरूक किया गया। समुचित स्वास्थ्य तथा संतुलित खानपान के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया। छात्राओं ने भी पूर्ण रुचि दिखाते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान शिक्षिकाओं से प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता उपाध्याय कौशिक द्वारा छात्राओं को महावारी से संबंधित अनेक जानकारियां दी गई। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।