कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में हो रही रुद्र महायज्ञ के समापन अवसर पर रासलीला कलाकारो द्वारा बृज की होली का मंचन किया गया। वही लठ्ठमार होली व राधा कृष्ण की फूलों की होली भी खेली गई। इस अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। कुरारा कस्बे में प्रतिवर्ष अगहन माह की पंचमी से रुद्र महायज्ञ व मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें एक सप्ताह तक श्रीमद भागवत कथा पुराण व रासलीला कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं। इस कार्यक्रम में कस्बा सहित आसपास क्षेत्र के गांवो से लोग आते हैं। वही मेला लगभग दो सप्ताह तक चलता रहता है। जिसमे गृहस्थी उपयोग के सामान की बिक्री अधिकहोती है। तथा झूला सर्कस आदि में महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही। समापन अवसर पर ब्रज की होली कार्यक्रम का आयोजन मथुरा बृन्दावन से पधारे रास लीला कलाकारों द्वारा फूलों की होली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राधाकृष्ण व गोपियों द्वारा पहले लठ्ठ मार होली खेली गई। गोपियों ने दर्शकों से लट्ठमार होली खेली। तथा सभी ने भगवान श्रीक्रष्ण व राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर दर्शको की भीड़ मौजूद रही। कमेटी के अध्य्क्ष मान सिंह उर्फ बबलू सिंह ने राधा कृष्ण के फूलों से होली कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी ने भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित किए। फूलों की होली देर शाम तक चलती रही।