Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर दर्ज हुईं 235 आपत्तियां

बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर दर्ज हुईं 235 आपत्तियां

⇒शासन द्वारा बनाए गए हैं 171 परीक्षा केंद्र
⇒आपत्तियों की जांच करेगी जनपदीय कमेटी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप विभाग द्वारा दिया जा रहा है। इसी क्रम में 171 परीक्षा केंद्र शासन द्वारा बनाए गए है। जिसके संदर्भ में जनपद के कई विद्यालयों द्वारा अपनी आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां दर्ज कराई गई है। जनपद में राजकीय 36 अनुदानित 93 और मान्यता प्राप्त 421 विद्यालय हैं इन सभी विद्यालयों में से 171 विद्यालयों को चयनित कर शासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओ के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र के प्रतिकूल 235 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जिसमें 44 विद्यालय अपने विद्यालय को केंद्र बनाने के लिए और 18 विद्यालयों ने अपने विद्यालय के केंद्र को हटाने के लिए आपत्ति लगाई है। जबकि 18 ने अपने परीक्षा केंद्र पर छात्र संख्या कम करने के लिए और 155 विद्यालयों ने अपने विद्यालय की छात्रों का केंद्र काफी दूर बनाने के विरोध आपत्ति दर्ज कराई है। इन 155 विद्यालयों का कहना है की उनके विद्यालयों के बच्चों का सेंटर नजदीक बनाया जाए ताकि उन्हें आने जाने में कोई असुविधा ना हो और वह समय से परीक्षा देने पहुंच सकें।‘‘इन सभी आपत्तियों की जांच जनपदीय कमेटी द्वारा कराई जाएगी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा देखा जाएगा कि किस विद्यालय को केंद्र बनाए रखना है और किस को हटाना है जांच कर सूची को अंतिम रूप देकर पुनः शासन को प्रेषित किया जाएगा।’’
– भास्कर मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक