⇒होलीगेट पर किया फिल्म के नायक का पुतला दहन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पठान फिल्म का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हिन्दूवादी संगठनों ने होलीगेट पर फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। फिल्म के अभिनेता का पुतला दहन किया और फिल्म को किसी भी थियेटर में नहीं चलने देने की बात कही। हिन्दूवादी नेता अश्विनी शर्मा ने कहा कि हमने पठान फिल्म का विरोध किया है। हम विरोध इसलिए कर रहे हैं कि फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा है। बिकनी का रंग जिस तरह से चुना गया है इसका हम विरोध करते हैं। देशभर में हमारा संगठन इस मूवी को नहीं चलने देगा। हम सड़क से लेकर थियेटर तक विरोध जारी रखेंगे। हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पठान फिल्म में भगवा रंग का अपमान हुआ है। फिल्म की अभिनेत्री ने भगवा रंग की बिकनी पहन कर अश्लील नृत्य किया है। यह बहुत ही चिंता का विषय है हिन्दू महासभा इसका पुरजोर विरोध करती है। आज हमने इसकी अर्थी निकाल कर सनातन धर्म का अपमान करने वालों का पुतला दहन किया है। हम इस फिल्म को किसी भी हॉल में चलने नहीं देंगे। पूरे देश में संगठन इस फिल्म का विरोध करेंगे। जब तक यह सीन इस फिल्म से नहीं हटेंगे तब तक फिल्म को चलने नहीं दिया जाएगा।
पठान फिल्म का विरोध करेगा विश्व हिन्दू महासंघः गौरव शर्मा
विश्व हिन्दू महासंघ के आगरा मण्डल प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि फिल्में देश व समाज को नई दिशा व मार्गदर्शन देने के लिए होती हैं। शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म पठान देश व समाज में वैमनस्य व अश्लीलता फैलाने का कार्य करेगी। फिल्म में केसरिया रंग की खिल्ली उड़ाए जाने तथा नारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने से विश्व हिन्दू महासंघ आक्रोशित है। भारत देश में नारी को देवी मां का रूप दिया गया है। विश्व हिन्दू महासंघ सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस फिल्म का बहिष्कार करेंगे।