Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस टीम ने युवक के खोए हुए बैग को एक घंटे में बरामद कर सुपुर्द किया

पुलिस टीम ने युवक के खोए हुए बैग को एक घंटे में बरामद कर सुपुर्द किया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। गौरतलब है कि नैतिक श्रीवास्तव पुत्र मार्तंड श्रीवास्तव निवासी हसनपुर थाना बछरावां रायबरेली द्वारा थाना बछरावां पर सूचना दी गयी थी कि वह लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से टैक्सी बुक करके बछरावां आये थे, जहाँ पर उनका बैग टैक्सी में ही छूट गया है। काफी तलाश व खोजबीन करने पर टैक्सी का कुछ पता नही चल सका । इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा पुलिस टीम के साथ बस स्टैण्ड पर लोगों से पूछतांछ की गयी। जिसके बाद टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुये टैक्सी चालक और उसके वाहन की पहचान की गयी। जिससे सम्पर्क करने पर टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उसने बैग बस स्टैण्ड के पास दुकान पर रख दिया है। पुलिस टीम द्वारा संबंधित दुकान से बैग लेकर सूचना देने वाले नैतिक श्रीवास्तव को उसके सुपुर्द किया। सूचनाकर्ता व उसके परिजनों द्वारा बछरावां पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
बता दें कि बछरावां प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में उनके साथ मौजूद टीम के उप-निरीक्षक रामऔतार, आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी उदित राणा, आरक्षी अनूप , महिला आरक्षी रुचि द्विवेदी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सूचनाकर्ता की मदद की । बछरावां पुलिस टीम के इस कार्य प्रणाली की प्रशंसा क्षेत्रवासी करते रहे।