Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सा विज्ञान में किसान की बेटी बनी टापर

चिकित्सा विज्ञान में किसान की बेटी बनी टापर

सुमेरपुर हमीरपुर। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस परीक्षा के तृतीय सेमिस्टर में क्षेत्र के ग्राम विदोखर पुरई के किसान की बेटी ने कालेज में प्रथम स्थान हासिल करके अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। इसके पूर्व छात्रा पिछले दो सेमेस्टर में भी प्रथम स्थान हासिल करके घर परिवार क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है।
विदोखर पुरई निवासी किसान नंदकिशोर यादव की पुत्री ज्योति यादव मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस के ग्वालियर के एनसीआर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। गुरुवार को जबलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षाफल में उसने कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। कालेज के प्रवक्ता सुधांशु सिंह ने बताया कि छात्रा ने 700 के सापेक्ष 583 अंक प्राप्त किए हैं। उसने कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर छात्र लवकुश रहा है। छात्रा ज्योति यादव ने बताया कि सफलता का श्रेय उसके पिता नंदकिशोर यादव, मां कौशल्या यादव, चाचा सुरेश यादव के साथ कालेज के गुरुजनों को जाता है। इन्हीं के मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल किया है। अभी एक वर्ष अवशेष हैं। इसके बाद वह एमएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल कर नर्सिंग कॉलेज में टीचर बनने की तमन्ना रखती है।