⇒प्रवर्तन दल की छापेमारी से बडे बिजली चोरों में हडकंप
⇒रात में दो स्थानों पर विजलंेस टीम ने की छापेमार कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। हाइडिल विजलेंस की टीम ने पानीगांव वृंदावन रोड स्थित यमुना पुल के समीप विशाल परिसर में निर्माणाधीन विनायक रिर्साेट पर छापेमारी की। गुरूवार की रात हुई इस छापेमारी में टीम ने करीब 17 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी। वहीं वृंदावन कट पानी गांव स्थित बृज चौपाटी ढाबा पर कार्यवाही करते हुए छह किलोवाट की बिजली चोरी पकडी गई। खबर लिखे जाने तक दोनों ही मामलों में विधिक कार्यवाही की जा रही थी। प्रवर्तन दल की छापेमारी से ऐसे लोगों में हडकंप की स्थिति है जो बडे स्तर पर बिजली की चोरी करते रहे हैं। उपभोक्त योगेश तिवारी पुत्र रमेश चन्द तिवारी निवासी विनायक रिर्साेट नियर यमुना पुल पानी गांव वृन्दावन रोड थाना जमुनापार मथुरा के निमार्णाधीन परिसर (विनायक रिर्साेट) पर परिसर के समीप स्थित दूसरे परिसर पवन यादव पुत्र जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त के नाम स्वीकृत संयोजन के स्थापित नो डिस्पले मीटर की आउटगोइंग केबिल को निर्माणाधीन परिसर को जा रही केबिल में जोडकर विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया। यहां एल.एम.वी-09 में भार 16308 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी एवं उपभोक्ता चन्दन सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी मोजा ढकू वृन्दावन कट पानी गांव थाना जमुनापार मथुरा वाणिज्यक परिसर (बृज चौपाटी ढाबा) परिसर पर बिना स्वीकृत संयोजन के परिसर के पीछे स्थित एल.टी. लाइन पोल से रामबाबू के मकान के ऊपर से होते हुये सीधे दो तार की केबिल जोडकर वाणिज्यक परिसर (बृज चौपाटी ढाबा) में विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया। यहां एल.एम.वी-02 में भार 6191 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी इनके विरुद्ध सम्बन्धित एण्टी पावर थैफ्ट थाना कृष्णानगर मथुरा पर विद्युत चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया। मौके पर यथास्थिति विडियोग्राफी की गयी। प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी बृजकुमार यादव, जेई मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी सुमन्द्र सिंह मुख्य आरक्षी रामगोविन्द, मुख्य आरक्षी रमाकान्ता व क्षेत्रिय अवर अभियन्ता यदुवेन्द्र सिंह 33,11 केवी उपकेन्द्र लक्ष्मीनगर आदि कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल थे।
‘‘बडे बिजली चोर रडार पर हैं। मथुरा में बडे पैमाने पर बिजली चोरी होने के इनपुट मिल रहे हैं। विजलेंस टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। बडे बिजली चोरों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।’’
– बृजकुमार यादव, प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी