⇒एक निजी हॉस्पिटल पर महिला के इलाज में लापरवाही का है मामला
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के एक निजी अस्पताल में महिला के इलाज में लापरवाही बरते जाने और उसकी मौत के मामले में आईएमए खुल कर निजी चिकित्सालय के पक्ष में आ गई है। बुधवार को एक बार फिर आईएमए मथुरा इकाई का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिलने पहुंचा। इससे पहले मंगलवार को भी बडी संख्या में चिकित्सक सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाकात सीएमओ से नहीं हो सकी थी। सीएमओ अजय कुमार वर्मा से मुलाकात के बाद आईएमए ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। आईएमए के पवन अग्रवाल ने कहा कि सीएमओ से बात हुई हैं, उन्होंने गोलमोल जवाब दे दिया है। सीएमओ ने कहा है कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। जबकि जांच अभी अधूरी है। मरीज की मौत दिल्ली के हॉस्पिटल में हुई है। जब तक उस हॉस्पिटल के चिकित्सक और वह हॉस्पिटल जांच में शामिल नहीं होता है यह जांच पूरी नहीं हो सकती। सीएएमओ ने हमें डीएम से मिलने के लिए बोला है। हम डीएम से मिल लेंगे। हमारी मांग है कि मेडिकल कॉलेज या किसी दूसरे जनपद से इसकी आख्या मांगी जाए और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक इस में रिपोर्ट दें। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यहां तो इन्होंने दबाव में आकर जांच कर दी है। दोबारा से कमेटी गठित होनी चाहिए, तभी हम इस रिपोर्ट को मानेंगे।
‘‘आईएमए के लोग आए थे। वे शायद हमारी जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें यही कहा गया है कि आप मुझ से संतुष्ट नहीं हैं तो प्रार्थना पत्र देकर दूसरे जनपद से जांच करा लीजिये। हमने जांच भेज दी है। जिन्होंने हमें जांच करने का आदेश दिया था वहीं आगे कुछ बता सकते हैं।’’
-अजय कुमार वर्मा, सीएमओ मथुरा