मथुरा। गूगल से नंबर निकाल कर शातिर ने व्यक्ति को कॉल कर साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये। पीडित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर साइबर टीम ने एक लाख 90 हजार रुपये खाते में वापस कर दिये। आवेदक हरिशंकर अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी बाद थाना सदर बाजार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर टीम द्वारा शिकायत की जांच की गई और उसे सही पाया। जांच के दौरान पाया गया कि आवेदक के द्वारा गूगल से टोलफ्री नम्बर खोजने पर साइबर अपराधी का नम्बर मिलने से आवेदक के खाते से दो लाख रुपये धोखाधडी कर निकाले गए हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुउ पेमेण्ट गेटवे पर समन्वय स्थापित कर पीडित की धनराशि वापस करायी गयी।