मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कस्बा राया में विद्युत विभाग द्वारा चल रहे बकाया वसूली अभियान के दौरान चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ अभद्रता करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बकाया बसूली एवं विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में विद्युत टीम व्यापारी मोहल्ला में पहुंची थी। बकाया राशि होने पर कनेक्शन विच्छेद को लेकर यूसुफ पुत्र टुंडा व दो तीन लोगों ने विद्युत टीम के साथ अभद्रता कर डाली। जिसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में विद्युत विभाग कर्मी हेमन्त सिंह ने चार लोगों के खिलाफ थाना राया में मुकदमा दर्ज कराया है। वही व्यापारी मोहल्ला निवासी आरिफ पुत्र नशीर को विद्युत संयोजन कटा होने के उपरांत विद्युत पोल से विद्युत संयोजन करते पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है देहात क्षेत्र गांव अनोडा नगोड़ा सरूपा में चेकिंग के दौरान रनधीर पुत्र हरि सिंह बंटी उर्फ बनी सिंह पुत्र प्रेम सिंह के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस दौरान अभियान में टीजी विकास यादव गोपाल लाला सौरभ वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।