Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार स्टेप मे की जाएगी बच्चे की देखभाल

चार स्टेप मे की जाएगी बच्चे की देखभाल

मौदहा, हमीरपुर। अभी तक बच्चे की देखभाल आशा बहु द्वारा जन्म के छः माह तक की जाती थी। अब बच्चे की देखभाल छः माह से लेकर छः साल तक चार स्टेप में की जाएगी, जिसको होम बेस्ट केयर यंग चाईल्ड ट्रेनिंग नाम दिया गया है। जिसके अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कस्बे की सरकारी अस्पताल में शुरू हो गया। बच्चे की देखभाल के पहले चरण में बच्चे में बौनापन कम करने पर ध्यान दिया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में बच्चे को एमीनिया से बचाने पर ध्यान रखना होगा, वहीं तीसरे चरण में बच्चे के वजन पर विशेष ध्यान रखना है और अंतिम यानी चौथे चरण में बच्चे के पोषण पर ध्यान रखते हुए बच्चे को अन्य बीमारियों से बचाने का काम किया जाएगा। प्रशिक्षण देने वालों में डा.आसिफ परवेज, रामजीवन सोनी, शफीक अहमद और एनजीओ से विमला देवी उपस्थित रही। पहले चरण के प्रशिक्षण में 25 आशा बहुएं, सात ए.एन.एम. और एक आशा संगिनी मौजूद रही। शेष को अगले चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा।