कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टाप सेन्टर द्वारा जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षका, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा परिजनों को बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, गौरव सम्मान पत्र, बेबी किट वस्त्र एवं अन्य उपहार भी भेंट किये। आज के कार्यक्रम में चन्द्रभूषण सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आवेदन हेतु सभी बालिकाओं को विभिन्न श्रेणीयों में आवेदन करने हेतु जागरूक किया साथ ही कन्याओं को सम्मान से समाज के सामने ऐसे उदहारण प्रस्तुत करना जो भारतीय परिवार में लडको की श्रेष्ठता व अनिवार्यता के मिथक को तोडने वाले हों। कन्या भू्रण हत्या के प्रति किशोरियों, महिलाओं व पुरूषों को जागरूक किया। बालिकाओं के समाज में महत्व को दर्शाती बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में श्रीमती वंदना सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 प्रीति, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती निधि सचान सेन्टर मैनेजर, श्रीमती विशाखा वर्मा जिला समन्वयक, अन्य स्टाफ व जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स, कर्मचारी एवं बालिकाओं के माता-पिता आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में नवजात कन्याओं का मनाया गया कन्या जन्मोत्सव