⇒बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी जेई ने कराई एफआईआर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। बड़ी संख्या में उमराला, रनवारी आदि गांवों के ग्रामीण ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग उनका शोषण कर रहा है। छाता क्षेत्र के इन ग्रामीणों की नाराजगी क्षेत्रीय जेई को लेकर ज्यादा थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई ने उन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी है जो बिल जमा कर रहे हैं। मंगलवार को किसान छाता बिजली घर पर धरने पर बैठ गये। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। छाता हाईवे किनारे स्थित छाता बिजली घर पर सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। जब उन्हें बिजली चोरी की एफआईआर का पता चला तो जेई से बात करने की कोशिश की गई लेकिन जेई के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस चले गए।