Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नामचीन ब्रांड की पैकिंग में मिला नकली घी

नामचीन ब्रांड की पैकिंग में मिला नकली घी

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली घी विक्रय करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। कार्यवाही के दौरान नामचीन ब्रांड का नकली घी बरामद किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. गौरीशंकर के निर्देशन में प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ब्रांड के नकली घी विक्रय करने वाले मंडी परिसर में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की गई। मंडी परिसर स्थित नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, पीयूष अग्रवाल किराना स्टोर, अनूप किराना स्टोर तथा दुर्गेश किराना स्टोर पर एक साथ छापा मारा गया। नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, पीयूष अग्रवाल किराना स्टोर तथा अनूप किराना स्टोर के संचालक पारस ब्रांड का नकली घी विक्रय करते हुए पाए गए। जिसकी पुष्टि कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा की गई। इन सभी से घी के विभिन्न ब्रांड सैंपल संग्रहित किए गए। जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, साथ ही नकली घी विक्रय करने वाले इन सभी तीनों किराना संचालकों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट तथा धोखाधड़ी, पारस ब्रांड घी की फर्जी पैकिंग कर नकली घी विक्रय करने के संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत थाना हाईवे में एफ आई आर पंजीकृत करायी गयी। बरामद घी को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। विभाग को अन्य ब्रांडों के संबंध में भी सूचना प्राप्त हो रही हैं जिनकी जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, लीगल एडवाइजर तथा एसएस निरंजन, गजराज सिंह, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, दलवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं एसपी तिवारी मुख्य खाद्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी खाद्य कारोबारियों से अपील है कि नकली खाद्य सामग्री का विक्रय न करें तथा खाद्य पदार्थों को खरीदते समय बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करें। जिससे पता चल सके कि ये खाद्य पदार्थ कहीं नकली तो नहीं है।
-डॉ. गौरी शंकर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा