श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद द्वारा त्याग साहस बलिदान आत्म संयम की प्रतिमूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर की 125वीं जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलदीप कुमार ने नेतृत्व तथा जितेंद्र दिवाकर के संचालन किया। सर्वप्रथम रमेश सैनी, पवन चतुर्वेदी ने पुष्प अर्पित कर माता रमाबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि माता रमाबाई का त्याग परिश्रम आत्म संयम का ही परिणाम है कि बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जैसा विद्वान संसार के सामने आया। लुकेश कुमार राही ने माता रमाबाई अंबेडकर को पराधीन भारत में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बताकर आधुनिक नारी जाति की प्रेरणा बता पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि के दौरान विवेक कुमार, चित्रसेन मौर्य, दीपक कनौजिया, पवन चतुर्वेदी भाकियू, रविंद्र कुमार, इंद्रजीत, दिनेश कुमार, हरि सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, आकाश बाबू, नरेश सर, सौदान सिंह, लुकेश कुमार राही, नंदनी राही आदि मौजूद रहे।