Friday, May 2, 2025
Breaking News

रसूलाबाद पुलिस का जुआड़ियों के अड्डे पर छापा 2 पकड़े गए 2 फरार

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। थाना रसूलाबाद पुलिस ने वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम जोत में छापा 2 जुआड़ियों को मौके पर जहां जुआं खेलते पकड़ा वही 2 जुआड़ी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल हो गए। पुलिस ने हजारों रुपये फड़ से बरामद होने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अपराह्न थाना रसूलाबाद के पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हासिक खान व उमेश कुमार शर्मा हमराही सिपाही विशेष पाल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी दौरान गश्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने ग्राम जोत में छापा मारकर दो जुआड़ियों को मौके पर पकड़ लिया। जहां पर पुलिस ने फड़ से हजारों रुपए बरामद करने का दावा किया है वहीं दो जुआड़ी भागने में सफल हो गए हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण

सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखने, साफ-सफाई तथा छिड़काव का नियमित रूप से कराये जाने का दिया निदेश
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मंगलवार को मेडिकल कालेज के सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक करते हुए भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर पर रखे गये गम्भीर प्रकार के मरीजों की देखभाल में विशेष सर्तकता एवं सावधानी रखी जाये। मेडिकल कालेज प्राचार्य एस0पी0 सिंह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की डाॅक्टर एवं स्टाफ नर्सों के द्वारा नियमित रूप से देखभाल किया जा रहा है। उन्होंने डाइनोसिस टीम को और मजबूत बनाने तथा लैब की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज आ रहे है, उनको तत्काल भर्ती करते हुए बिना किसी देरी के उनका इलाज शुरू हो जाना चाहिए, जिससे कि मरीज की स्थिति गम्भीर न होने पाये।

Read More »

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में किया गया संशोधन

प्रयागराज। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रदेश में अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 16.11.2020 के स्थान पर दिनांक 17.11.2020 निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो दिनांक 16.11.2020 से 15.12.2020 तक थी, को संशोधित कार्यक्रमानुसार दिनांक 17.11.2020 से 15.12.2020 तक कर दी गयी है। भारत निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार चार विशेष अभियान तिथियां यथा-28.11.2020, 05.12.2020(शनिवार) और 22.11.2020, 13.12.2020(रविवार) भी निर्धारित की गयी हैं तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 15.01.2021 को किया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने डबल पुलिया स्थित कोविड ज्यूस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी ने डबल पुलिया स्थित कोविड ज्यूस हॉस्पिटल पहुचे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आई0 सी0 यू 0में भर्ती मरीजों से बात की। आई0सी0यू0 में भर्ती मरीज से उनके द्वारा जानकारी की गई। जिलाधिकारी ने मरीज से पूछा की आपको कोई समस्या तो नहीं है, डाक्टर समय पर आते हैं की नही, इस पर उनके द्वारा बताया गया कि वे ठीक है और डॉक्टर आते है। उन्होंने कहा कि जल्द आप स्वस्थ्य हो जाए, मैं ईश्वर से कामना करता हूं। जिलाधिकारी ने उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि आपको यहां आने वाले डॉक्टर का रोस्टर देखना है की वे उसके अनुसार कब आये तथा कब गए। उन्हें आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी रखनी है। प्रत्येक स्थिति में ओवल बिलिंग पर कड़ी नजर रखनी है। उन्होंने ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि इस आपादा की स्थिति में आगे आए और मदद करें।

Read More »

ए0एसी0एम0 ओ0 एवं नायाब तहसीलदार ने पैरामाउंट अस्पताल का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के समस्त नान कोविड हॉस्पिटलों के औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में आज प्राइवेट अस्पतालों के औचक निरीक्षण के दौरान ए0एसी0एम0 ओ0 एवं नायाब तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा पैरामाउंट अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ ऐसे मरीजों का इलाज बिना कोविड-19 जांच कराई किया जा रहा था। जिनमें कोविड-19 के कुछ लक्षणों से युक्त मरीज भर्ती थे एवं जिनका अंकन मरीजों की फाइलों में भी किया गया था। तथा उक्त पैरामाउंट अस्पताल द्वारा कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत निर्गत आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा जांच आख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में आप विधिक कार्यवाही करते हुए पैरामाउंट हॉस्पिटल A 2312-13 हंस पुरम नौबस्ता के अस्पताल प्रबंधन पर कोविड-19 के क्रम में जारी शासनादेशों एवं महामारी अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन करने के क्रम में उचित धाराओं में प्राथिमिकी नौबस्ता थाने में दर्ज कराई गई।

Read More »

दैवीय आपदा से प्रभावित 79 परिवार मुख्यमंत्री आवास योजना से हुये लाभान्वित

कानपुर नगर। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी बेघर, कच्चे तथा जीर्णशीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक विगत 04 वर्षों में 8285 परिवारों को लाभान्वित कराते हुये पक्के आवास उपलब्ध कराये जा चुके है।

Read More »

बेटे की हत्या के बाद दबंगो के डर से माँ ने बेटी के साथ गांव से किया पलायन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बेटे की हत्या के 22 दिन बाद दबंगो के डर से माँ ने अपनी बेटी के साथ गांव से पलायन कर दिया, और अपने घर पर मकान बिकाऊ का पोस्टर भी चिपका दिया, दबंगो के डर से गांव से पलायन करने के मामले में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धावरैय्या परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार और कार्यकर्ताओ के साथ पहले तो सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद गुस्साए ब्राह्मण समाज ने हत्यारो की गिरफ़्तारी के साथ पीड़ित परिवार सुरक्षा प्रदान कराये जाने की मांग करते हुए शहर के तालाब चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।

Read More »

जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

कानपुर देहात। राष्ट्रीय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशन में आज दिन मंगलवार को जिला कारागार, कानपुर देहात में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात अध्यक्षता साक्षी गर्ग के द्वारा की गयी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग ने अपने सम्बोधन में बताया गया कि जो बन्दी दिव्यांग है, उनके अधिकारों के लिए विकलांगजन अधिनियम 1995 (Person with Disabiliti  मे Act 1995) संविधान के अनुच्छेद 253 सहपठित संघ सूची की मद क्रम संख्या- 13 को अन्तर्गत अधिनियमित किया गया है। यह एशियाई एवं प्रशांत क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्तियों की पूर्ण भागीदारी और समानता की उदघोषणा को कार्यान्वित करता है और उनकी शिक्षा, रोजगार, बाधा रहित जीवन, सुरक्षा का प्रावधान करता है।

Read More »

सौभाग्य-3 योजना के तहत जनपद की विद्युत की समस्याओं का हर हाल में कराये दुरस्त: सांसद

जिस पद पर जो जिसका कार्य है उसे पूर्ण मनोयोग के साथ करें तभी समस्या दूर हो सकती हैं दूर: सांसद
श्रम विभाग में बिना पंजीकृत कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार का न कराया जाये कार्य: डीएम
कोविड-19 के चलते मास्क जरूर लगाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का करे पालन: डीएम
विद्युत की समस्या का हाल में करायें निस्तारण, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम – सीडीओ
कानपुर देहात। अकबरपुर रनियां लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में नगरीय निकाय, ग्रामीण एवं मजरों में हो रही विद्युत संबंधी समस्याओं का सौभाग्य-3 योजना के अंतर्गत निस्तारण कराये जाने हेतु बैठक की गयी। बैठक में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र सीडीओ जोगिंदर सिंह सहित विद्युत विभाग के सभी अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सांसदीय क्षेत्र अकबरपुर के उप खण्ड के एसडीओ व जेई व शिकायत कर्ता मौजूद रहे।
बैठक में सांसद जी ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस अधिकारी कर्मचारी का जो कार्य है उसे पूर्ण मनोयोग के साथ करें तभी समस्या दूर हो सकती हैं। कहा कि पिछले बीते दिनों में पदयात्रा के दौरान विद्युत की जो समस्याएं सामने आई है उनका संज्ञान लिया गया है जो 189 की लिस्ट बनी है तथा निस्तारण समय से किया जाये।

Read More »

रामलीला मंचन को लेकर हुई बैठक- सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना काल में रामलीला मंचन को लेकर श्री राम जानकी रामलीला मंडल (कमेटी) सरिगवां बिल्हौर ने बैठक की।
श्री राम जानकी रामलीला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष भिन्न-भिन्न जगहों(क्षेत्रों) में जाकर श्री राम लीला के मंचन किए जाते हैं। इस वर्ष कोरोना काल में रामलीला मंचन को लेकर सरकार द्वारा अभी कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। इस विषय को लेकर मंडल अध्यक्ष ने एक बैठक की, जिसमें रामलीला मंचन को लेकर विचार – विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला के जो भी सरकार के निर्देश होंगे, उसके अनुसार ही रामलीला मंचन करेंगे। सरकार ने 100 लोगों की उपस्थिति के साथ धार्मिक आयोजन को भी अनुमति दे दी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सितम्बर महीने के अंत तक रामलीला को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

Read More »