Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हाथरस बंद

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हाथरस बंद

हाथरस। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस में आज ऐतिहासिक बंद देखने को मिला। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ गली-मोहल्लों की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं। आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, और लोगों ने आतंकी हमले के प्रति गहरा रोष प्रकट किया।
हाथरस के समस्त व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और शहर के संभ्रांत नागरिकों ने एकजुट होकर बंद को सफल बनाया। बंद के समर्थन में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों ने भी आज काम नहीं किया, जबकि शहर की फैक्ट्रियों और मंडी समिति में भी कामकाज ठप रहा।
शहर के सासनी गेट, कमला बाजार, सरकूलर रोड, चक्की बाजार, नयागंज, पत्थर वाला बाजार, नजिहाई, घंटाघर, हलवाई खाना, गुडिहाई बाजार, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, बैनीगंज, मोहनगंज और तालाब चौराहा सहित सभी प्रमुख बाजार बंद रहे। हरिगढ़ रोड स्थित मंडी समिति की सभी दुकानें भी पूरी तरह से बंद देखी गईं। जनता ने यह बंद शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। बंद को पूरी तरह सफल और स्वैच्छिक माना गया।