Sunday, December 1, 2024
Breaking News

लूटकांड का खुलासा न होने पर व्यापारियों में आक्रोश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 26 दिसम्बर 2017 को मक्खनपुर में ज्वैलर्स विष्णु गुप्ता की आंखों में मिर्च डाल दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने उसका नोटों व आभूषणों से भरा थैला छीन लिया था, पांचवा दिन होने को आया, पर कोई खुलासा न हुआ। जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में आक्रोश रहा।
आक्रोशित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने युवा नगर अध्यक्ष रमाकांत बजाज के निवास पर चैकी के पास धरना देना सुबह से ही शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ शिकोहाबाद संजय रेड्डी भी समझाने आये कि अभी तक उनकी ड्यूटी वीआईपी में लगी थी अब समय मिला है तो कुछ दिन दो, इस पर व्यापारी नहीं माने कहा जब खुलासा होगा तभी धरना समाप्त होगा। इसके बाद सायं मेयर नूतन राठौर भी अपनेपिता मंगल सिंह राठौर संग पहुंची। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा करायेंगी और मामले को लेकर एसएसपी से भी बात करेंगी अपराधी जेल जायेंगे।

Read More »

डूबते सूरज की विदाई नववर्ष का स्वागत कैसे

पेड़ अपनी जड़ों को खुद नहीं काटता, पतंग अपनी डोर को खुद नहीं काटती, लेकिन मनुष्य आज आधुनिकता की दौड़ में अपनी जड़ें और अपनी डोर दोनों काटता जा रहा है।
काश वो समझ पाता कि पेड़ तभी तक आजादी से मिट्टी में खड़ा है जबतक वो अपनी जड़ों से जुड़ा है और पतंग भी तभी तक आसमान में उड़ने के लिए आजाद है जबतक वो अपनी डोर से बंधी है।
आज पाश्चात्य सभ्यता का अनुसरण करते हुए जाने अनजाने हम अपनी संस्कृति की जड़ों और परम्पराओं की डोर को काट कर किस दिशा में जा रहे हैं? ये प्रश्न आज कितना प्रासंगिक लग रहा है जब हमारे समाज में महज तारीखघ् बदलने की एक प्रक्रिया को नववर्ष के रूप में मनाने की होड़ लगी हो।
जब हमारे संस्कृति में हर शुभ कार्य का आरम्भ मन्दिर या फिर घर में ही ईश्वर की उपासना एवं माता पिता के आशीर्वाद से करने का संस्कार हो,उस समाज में कथित नववर्ष माता पिता को घर में छोड़, होटलों में शराब के नशे में डूब कर मनाने की परम्परा चल निकली हो।
जहाँ की संस्कृति में एक साधारण दिन की शुरुआत भी ब्रह्ममुहूर्त में सूर्योदय के दर्शन और सूर्य नमस्कार के साथ करने की परंपरा हो वहाँ का समाज कथित नए साल के पहले सूर्योदय के स्वागत के बजाय जाते साल के डूबते सूरज को बिदाई देने में डूबना पसंद कर रहा हो।
यह तो आधुनिक विज्ञान भी सिद्ध कर चुका है कि पृथ्वी जब अपनी धुरी पर घूमती है तो यह समय 24 घंटे का होता है जिससे दिन और रात होते हैं, एक नए दिन का उदय होता है और तारीखघ् बदलती है। जबकि पृथ्वी जब सूर्य का एक चक्र पूर्ण कर लेती है तो यह समय 365 दिन का होता है और इस काल खण्ड को हम एक वर्ष कहते हैं। यानी नव वर्ष का आगमन वैज्ञानिक तौर पर पृथ्वी की सूर्य की एक परिक्रमा पूर्ण कर नई परिक्रमा के आरंभ के साथ होता है।
वो परिक्रमा जिसमें घ्तुओं का एक चक्र भी पूर्ण होता है।
सम्पूर्ण भारत में नववर्ष इसी चक्र के पूर्ण होने पर विभिन्न नामों से मनाया जाता है।

Read More »

अनाथ बच्चों को बांटे गये स्वेटर

सत्यम शिवम सुन्दरम फाउण्डेशन की पहल
कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने की शुरूआत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। यंग स्काॅलर्स एकेडमी के प्रागंण में सत्यम शिवम सुन्दरम् फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन रमापति शास्त्री द्वारा अनाथ बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय केे प्रबन्धक डाॅ. एके आहूजा जी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन कर किया गया। इसके बाद यंग स्काॅलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना की गयी। तत्पश्चात् कैबिनेट मंत्री द्वारा अनाथ बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डाॅ. संजीव आहूजा, श्रीमती ईशा आहूजा, ठा. दलवीर सिंह तौमर एडवोकेट, संस्था अध्यक्षा सरिता जादौन, शिक्षकगण तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Read More »

एसेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन विद्यालय निदेशक एम के माथुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर द्वारा खेलकूद की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजयी होने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में क्रमशा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों में प्रह्लाद पटेल, हर्ष शुक्ला, हिमांशु पटेल विजयी रहे बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थानों पर क्रमशः दीक्षा सिंह, अंजलि सोनकर व मुस्कान ओमर ने बाजी मारी। इसी प्रकार 50 मीटर रेस लेमन स्पून रेस और सैक रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार माथुर ने बच्चों को खेल कूद के साथ-साथ शिक्षा के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया और नव वर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन नृपेंद्र सचान द्वारा किया गया।

Read More »

ठंड से बचाव हेतु गरीबों को दिए गए कम्बल

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए शुक्रवार को जिला मुख्यालय सभागार में गरीब एवं असहाय पात्र लोगों को जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में निशुल्क कंबल वितरित किए गए। शासन के निर्देशानुसार अधिक ठण्ड को देखते हुए माननीय सदर विधायक रमेश दिवाकर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र से आये 70 लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए। वहीं दिव्यिापुर के विधायक लाखन सिंह राजपूत ने अपने क्षेत्र के आये साठ लोगों को कंबल वितरण किए जबकि भाजपा की जिला अध्यक्षा गीता शाक्य के द्वारा बिधूना क्षेत्र से आए लगभग 50 लोगों को कंबल प्रदान किए गये। कंबल वितरण के मौके पर सदर विधायक ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार सदैव किसानों, गरीबों, पिछड़ों व शोषित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार का उद्देश्य गरीबों एवं मजदूरों असहाय लोगों को लाभकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। इसी क्रम में जनपद में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए असहाय पात्र लोगों को निशुल्क कंबल वितरण किए जा रहे हैं। दिबियापुर विधायक ने कहा कि इस कंबल वितरण के द्वारा गरीबों असहाय लोगों को ठंड से बचने के काफी हद तक मदद होगी और जगह जगह अलाव एवं रैन बसेरा आदि की प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है जिससे कड़कड़ाती ठंड से बचा जा सके। जिलाध्यक्ष ने कंबल वितरण के बाद बताया कि सरकार के कड़े निर्देश है कि इस कड़कड़ाती ठंड से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की हानि नही होनी चाहिए। यह सरकार गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षित लोगों की सरकार है। जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया की शासन की ओर से एवं गेल इंडिया के द्वारा उपलब्ध कराये गये 1000 कंबलो को 2 जनवरी 2018 को समस्त तहसीलों मे सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर गरीब एवं असहाय पात्र लोगों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

Read More »

गरीबों को आईटीआई गेस्ट हाउस में किये गये कम्बल वितरित

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अत्यधिक ठंठ को देखते हुए जनपद के लगभग 500 पात्र गरीबों को आई0टी0आई0 गेस्ट हाउस में कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरण समारोह में सलोन विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में कई कार्य कर रही है। जनपद के समस्त पात्र गरीबों को कम्बल वितरित किये जायेगें। हरचन्दपुर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर भी गरीबों की हमेशा मदद करने को तैयार है अगर कोई भी पात्र व्यक्ति है तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकता है। सदर विधायक अदिती सिंह ने कम्बल वितरण हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर कम्बल का वितरण किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि प्रत्येक सरकार अपने कार्यो को मूल्यांकन इस बात से करती है कि उसने गरीबों के लिए कितना कार्य किया है और जनता भी इसी आधार पर सरकार की समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। किसानों की ऋण माफी, जनता की शिकायतों की त्वरित सुनवाई एवं उनका गुणवत्तापरक निस्तारण इसका उदाहरण है।

Read More »

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना स्कूल का वार्षिकोत्सव

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। किला बाजार स्थित राना माण्टेसरी जू0हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो0 इलियास रहे। प्रबन्धक मो0 असलम खान ने उन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया, स्कूल के छात्र फौजिया, तय्यबा, तनजीला ने कार्यक्रमें का संचालन किया। कशिश, वैश, अल्बीना, फहद, शिफा, आदित्य, हसन, अंकित, तहरीन, जोया आदि छात्राओं ने अपने जबरदस्त कार्यक्रमों से लोगों का मनमोह लिया मो0 इलियास ने बच्चों और शिक्षक और शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि आपके समय में दो बच्चों को सम्भालना मुश्किल है। ऐसे में शिक्षक ही इतने सारे बच्चों को एक साथ सम्भालते हैं और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाते हैं, उन्होंने आए हुए अभिभावकों को चाइल्ड पैरेंटिंग के गुर बताये। प्रबन्ध निदेशक यूशा खान ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उनके अन्दर के जोश टैलेंट को देखते हुए उन्हें यकीन है कि ये बच्चे आगे जाकर हमारे देश का नाम जरूर रौशन करेंगे। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है बल्कि बच्चों का चहुमुंखी विकास करके उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाना है। मो0 असलम खान ने बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित किया।

Read More »

डीएम ने अस्पताल, वृद्धा आश्रम, रैन बसेरा पर किया निरीक्षण, अलाव जलाने के दिये निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सर्दी के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह बीती रात्रि को विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर निर्देश दिये कि जनपद में ठंड व कोहरे के चलते सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की अच्छी व्यवस्था की जाये तथा समय से अलाव जले। इसी के तहत जिलाधिकारी ने जिला अलस्पताल में औचक निरीक्षण किया तथा अलाव न जलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अलाव जलाये जाये तथा वहीं पर बने रैन बसेरा में कन्टीन कर्मी द्वारा कब्जा किये होने पर सामन को देखकर जिलाधिकारी ने उसे खाली कराये जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अकबरपुर में बने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया जहां पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों से उनके हालचाल लेते हुए वहां के संचालकां से कहा कि वहां अच्छी से अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए क्योकि इन दिनों ठंड काफी पड रही है और खानपान की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे साथ ही डीएम नेसीएमओ से फोन पर कहा कि सप्ताह में चिकित्सक को भेजकर वृद्धा आश्रम में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अकबरपुर में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया जहां पर रजिस्टर, साफ सफाई आदि भी देखा तथा इसके बाद जिलाधिकारी रूरा तिराहे, रेलवे स्टेशन, नहर पुल के पास अलाव जलाने के स्थान का निरीक्षण किया तथा वहीं रूरा में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया।

Read More »

महापौर ने किया शिवाला बाजार का निरीक्षक

कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महापौर प्रमिला पांडे ने शिवाला चौक का औचक निरीक्षण सुबह किया। क्षेत्रीय जनता और पार्षद से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण का भी आश्वासन दिया। क्षेत्र के जोनल अधिकारियों से समस्याओं के बारे में बातचीत की और कड़े शब्दों में अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि काम के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी पार्टी का नारा है सबका साथ सबका विकास क्षेत्रीय जनता ने महापौर के कड़े रुख को देखने के बाद महापौर की जय जयकार करने लगे और कहा कि शायद अब शहर की दशा और दिशा बदल जाए।

Read More »

किसानों को नहीं मिल रहा धान का समर्थन मूल्य

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। योगी राज में भी अधिकारियों के सर से पूर्ववर्ती सरकार का भूत नही उतर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की लाख सख्ती के बावजूद अधिकारी अपनी खाऊ कमाऊ नीति नही छोड़ रहे हैं। पिछली सरकारों में मलाई काट चुके अधिकारी इस बार भी अपनी वही पुरानी रीति चलाकर सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। सरकार द्वारा घोषित धान का समर्थन मूल्य किसानों को नही मिल पा रहा है। जिससे किसान अपनी मेहनत से कमाई फसल को अढ़तियों व राइसमिलों पर कम दामों में बेंचने को मजबूर हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी अधिकारी व राइसमिलर की सांठ गांठ के चलते किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रदेष में योगी सरकार बनने के बाद लोगो ने भ्रष्टचार से मुक्त प्रदेष की कल्पना शुरू कर दी थी वहीं मुख्यमंत्री की सख्ती के चलते इसका असर भी दिखना शुरू हो गया था परन्तु पूर्ववर्ती सरकारों में मलाई काट चुके अधिकारी अपनी कारगुजारी व तिकड़म से बाज नही आ रहे हैं। क्षेत्र के किसानों की माने तो नवम्बर माह से शुरू हुई धान की खरीद में आधे माह तक तो धान की खरीद बोरे न होने आदि कारणों से नही की गयी उसके बाद खरीद शुरू भी की गयी तो उन्ही किसानों की तौल की गयी जो अधिकारियों से मैनेज कर रहे थे। क्षेत्र के धान खरीद केन्द्रो की देख रेख के जिम्मेदारी अधिकारी एस एम आई रवि शंकर सिंह की मिली भगत के चलते केन्द्र प्रभारियों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी और केन्द्र प्रभारियों ने मिल मालिकों से सांठ गांठ कर उनकी खरीद को अपने कागजो पर दर्षाकर मोटी कमाई का खेल शुरू कर दिया। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि चाहे कोई भी सरकार हो इन अधिकारियों का यह खेल रूकने वाला नही है। क्योंकि जब भी इन अधिकारियों पर चढ़ाई की जाती है तो यह भी उपर तक के

Read More »