रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अत्यधिक ठंठ को देखते हुए जनपद के लगभग 500 पात्र गरीबों को आई0टी0आई0 गेस्ट हाउस में कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरण समारोह में सलोन विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में कई कार्य कर रही है। जनपद के समस्त पात्र गरीबों को कम्बल वितरित किये जायेगें। हरचन्दपुर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर भी गरीबों की हमेशा मदद करने को तैयार है अगर कोई भी पात्र व्यक्ति है तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकता है। सदर विधायक अदिती सिंह ने कम्बल वितरण हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर कम्बल का वितरण किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि प्रत्येक सरकार अपने कार्यो को मूल्यांकन इस बात से करती है कि उसने गरीबों के लिए कितना कार्य किया है और जनता भी इसी आधार पर सरकार की समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। किसानों की ऋण माफी, जनता की शिकायतों की त्वरित सुनवाई एवं उनका गुणवत्तापरक निस्तारण इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार प्रजापति, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।