Saturday, November 16, 2024
Breaking News

माँ भगवती का विशाल श्रृंगार व दो दिवसीय भण्डारा का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार कानपुर स्थित पुराना गंगापुल के निकट गुप्ता रिक्शा कम्पनी के पास कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 11वाँ माँ भगवती का विशाल श्रँगार व दो दिवसी भण्डारे का आयोजन किया गया। विशाल जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर जागरण में मौजूद भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण का शुभारम्भ विधिवत रूप से घनश्याम श्रीवास्तव ने मां की ज्योति प्रचंड करा कर किया। प्रसिद्ध भजन गायकों आदि ने भजनों से अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
माॅं भगवती के विशाल जागरण में समाजसेवी नीत कुमार नितिन कार्यक्रम भी शामिल हुए। लोगों ने उनका जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया गया। कमेटी अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा की अगर समाजसेवी नीत के जैसे व्यक्ति गरीबों को जानने वाले हो जाये तो शायद देश से गरीबी खत्म हो जाये क्योंकि कोई भी इनके जैसा नहीं सोचता है अगर हर समाजसेवी ऐसा सोचने लगे तो और गरीबों की मदद करने लगे तो शायद हिन्दुस्तान से ही गरीबी खत्म हो जाये।

Read More »

बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाना विनाशकारी कदम, इससे रोजगार खत्म होगाः रेल सेवक संघ

ऐसा विकास, जिससे रोजगार खत्म हो, वह ’विकास’ नहीं ’विनाश’ हैः रेल सेवक संघ – लोसपा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाने की खबर आते ही रेल सेवक संघ ने इसका पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। रेल सेवक संघ के महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने रेलवे के इस कदम का पुरजोर विरोध करते हुए कहा किए बिना ड्राइवर के लखनऊ मेट्रो चलाना विनाशकारी कदम है क्योंकि इससे रोजगार खत्म होगा।
महामंत्री सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, रेल सेवक संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए ऐसी नीतियों, जिससे रोजगार खत्म हो का विरोध करने का आह्वान करता है, क्योंकि ऐसा विकास जिससे रोजगार खत्म होए वह विकास नहीं विनाश है। श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश में जिस प्रकार बेरोजगारी बढ़ रही हैै, उसको रोकने के लिए रोजगार पूरक विकास की आवश्यकता है परन्तुु सरकार विनाशकारी योजनाओं को स्थापित कर रही है।

Read More »

भाजपा महानगर आईटी विभाग द्वारा लगाया गया नमों ऐप कैम्पेन शिविर

फिरोजाबाद। भाजपा महानगर आईटी विभाग द्वारा शुक्रवार को बस स्टैण्ड के समीप नमों ऐप कैम्पेन शिविर लगाया गया। शिविर में 150 युवाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोडिंग किया गया।
महानगर संयोजक शिवम शर्मा के नेतृत्व में तिलक इंटर काॅलेज के पास बस स्टैण्ड के समीप नमो ऐप कैम्प शिविर लगाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रिय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा बृजक्षेत्र आईटी विभाग व लोकसभा मीडिया प्रभारी गुप्ता ने कहा कि नमो ऐप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे संवाद का माध्यम है। जो आने वाले लोकसभा 2019 के चुनावांें में मील का पत्थर साबित होगा। नमो ऐप प्रधानमंत्री का आफीसियल ऐप है। इस ऐप के जरिए केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व देशहित में होने वाली गतिविधियों को आसानी से जान सकते है। शिविर में लगभग 150 युवाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोडिंग कराया गया है। शिविर में प्रमुख रूप से जिला विस्तारक लक्ष्मीकांत अवस्थी, जिला संयोजक गोपाल कृष्ण सिंह, महानगर प्रभारी विकास पालीवाल, मनीष पालीवाल, सहसंयोजक गोपाल गुप्ता, अनुराग रावत, आर्यन शर्मा, बिट्टू ब्राहामण, मंयक राजपूत, योगी शर्मा, निशांत खरे, राहुल शर्मा, दीपक राठौर, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

उप कृषि निदेशक का परिवार पांच दिन से रैन बसेरे में

आईएएस बनना चाहती है बेटी, आरोप पिता नहीं पूरा होने दे रहा सपना
मेरी हत्या करवा कर मृतक आश्रित नौकरी पाने का है षडयंत्र-हंसराज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में पिछले पांच दिनों से सुभाष तिराहा स्थित रैन बसेरे में फिरोजाबाद के उप कृषि निदेशक हंसराज का परिवार अपने दिन व्यतीत कर रहा है। आज सुबह जब इस बारे में वहां पहुंची मीडिया ने जानकारी की तो मामला सुन सभी दंग रह गये। दरअसल यह परिवार न्याय के लिये संघर्ष कर रहा है। आरोप है कि उप कृषि निदेशक द्वारा इन्हें गुजर बसर को गुजारा भत्ता नहीं दिया जा रहा है जिसके बारे में डीएम के हस्तक्षेप के बाद में कहा गया था। अब ऐसे में कैसे हो बच्चों की पढ़ाई पूरी?। मामले की जब पूरी जानकारी की गयी तो बताया गया कि जिला आजमगढ़ के थाना दीदारगंज तहसील माहौनगंज के ग्राम पकरौल निवासी गायत्री देवी, उनकी बेटी सीमा गौतम, बेटा विजय सिंह, विशाल देव सिंह, बेटी सुकन्या सागर 19 नवम्बर 2018 को फिरोजाबाद आये। यहां गायत्री देवी के पति जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में उप कृषि निदेशक के पद पर हैं। गायत्री देवी के अनुसार उनके पति ने कई साल पहले उन्हें व उनके परिवार को छोड़ दूसरी महिला को रख लिया। ऐसे में जब कई माह पूर्व डीएम नेहा शर्मा के हस्तक्षेप के बाद फैसला हुआ तो तीस हजार रूपये महीना गुजारा भत्ता देना तय हुआ लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा है।

Read More »

मक्खनपुर के चमरौली में फिर बिगड़े मृतक के परिजन

बीते दिन पुलिस हिरासत में उपचार के दौरान हुयी थी व्यक्ति की मौत
एसपी ग्रामीण, सीओ शिकोहाबाद, भाजपा, सपा नेता पहुंचे मौके पर
कई घंटे की बातचीत के बाद हुआ समझौता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली में बीते दिन पुलिस हिरासत में उपचार के दौरान हुयी अभियुक्त की मौत के बाद सारे दिन चले मामले के बाद जब शुक्रवार सुबह दाह संस्कार का समय हुआ तो परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। इस पर शुक्रवार को फिर एसपी ग्रामीण, सीओ शिकोहाबाद संग काफी सारा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। कई घंटों चली बातचीत के बाद लिखित में समझौता होने के बाद दाह संस्कार प्रक्रिया पूरी हो सकी।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी अरविंद कुमार पुत्र महाराज सिंह की बीते दिन सुबह पुलिस हिरासत में उपचार को ले जाने के दौरान मौत हो गयी थी। जिसको लेकर शहर के पुलिसिया अधिकारी पूरे दिन थाने, मृतक के गांव, जिला अस्पताल में डेरा डाल मामले को निपटाने में व्यस्त रहे, देर सायं तक मामला निपट पाया। जब शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के घर पहुंचा तो परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। बताया गया कि समझौते के अनुसार कुछ मांगे पूरी नहीं हुयीं। इस पर एसपी ग्रामीण, सीओ शिकोहाबाद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव, सपा जिलाध्यक्ष डा. दिलीप यादव के पहुंचने के बाद लिखित में समझौते के बाद ग्रामीण शांत हुये और फिर मृतक का दाह संस्कार हो सका।

Read More »

दहेज की खातिर पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पत्नी ने दी थाने में तहरीर, कराया मेडीकल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला दुर्गा नगर में एक विवाहिता को उसके पति ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। साथ ही बचाव में आयी उसकी मां पर भी हाथ उठाया। पीड़िता ने थाना रसूलपुर में पति के खिलाफ तहरीर देने के साथ ही जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में अपना मेडीकल कराया है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहल्ला दुर्गा नगर निवासी नीलम पत्नी उपेंद्र का उसके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नीलम का कहना है कि उसका पति दहेज की खातिर आये दिन मारपीट करता है। वह अपनी ससुराल गयी तो उसे पति से जमकर मारा पीटा, बचाव में आयी उसकी मां को भी नहीं छोड़ा। महिला को काफी चोटें आयी हैं। उसने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुये जिला अस्पताल में मेडीकल कराया है। साथ ही बताया कि पीड़िता का एक मुकदमा न्यायालय में भी विचाराधीन है।

Read More »

धूमधाम से मनाया गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव

गुरुद्वारे में हुआ सबद कीर्तन, अटूट लंगर
फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सुहागनगरी में शुक्रवार को सिखों के पहले गुरु नानकदेव का जन्मोत्सव गुरुद्वारे में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शबद कीर्तन के साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे को विद्युत झालरों से सजाया गया था।
सिख समुदाय के पहले गुरु नानक देव का 549 वें जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी। फेरी में महिला-पुरुष और बच्चे शबद कीर्तन करते चल रहे थे। नगर भ्रमण के उपरांत गुरुद्वारे पर समापन हुआ। गुरुद्वारे में निशान साहब चढ़ाया गया। गुरुद्वारे में चल रहे श्री अखंड पाठ साहब का समापन हुआ। हुजरी रागी जत्था आगरा से आए बीबी मंजीत कौर, सरनी कौर नानक इंटर कालेज के बच्चों द्वारा शबद-कीर्तन किया गया। दोपहर को गुरुद्वारे के पाईजी द्वारा अरदास के साथ ही हुकुमनामा पढ़ा गया। दोपहर के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अटूट लंगर चखा।

Read More »

खेल जीवन जीने की कला सिखाता है: जिलाधिकारी

बाँदा, जन सामना संवाददाता। खेल जीवन में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं से लड़ने-जूझने की ताकत देता है। यह जीवन जीने कला सिखाता है। केवल किताबे पढ़़ने वाले बच्चों का विकास एकतरफा होता है। बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत, कला, सामाजिक कार्य, हस्तकला, और अन्य रचनात्मक कार्यों से जोड़ें। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है गांवों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने की। उक्त उद्गार हीरालाल जिलाधिकारी बांदा ने हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा में आयोजित 34 जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। आगे कहा कि मैं सरकारी स्कूल से ही पढ़कर इस पद तक पहुंचा हूं। आज बच्चों का प्रदर्शन देखकर आनंदित हूं। बच्चों के लिए समर्पित शिक्षकों को आगे बढ़ने के लिए मैं हर सम्भव कोशिश करूंगा। जल्दी ही कला उत्सव के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच और मौका मिलेगा। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर खेल ध्वज को फहरा कर आठ ब्लाकों से आये खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही मशाल प्रज्ज्वलित कर गत मंडल चैम्पियन धाविका को सौपी जिसने ट्रैक की प्रदक्षिणा कर सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतिज्ञा दिलायी।

Read More »

सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही मजदूर भी बनते हैं हजूर : सिंचाई मंत्री

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर के रंगोली गेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी में सिर्फ हजूर ही हजूर बनते हैं किन्तु भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहाँ पर मजदूर ही हजूर बनते हैं मैं स्वंय भी किसान परिवार से आता हूँ, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी एक गरीब परिवार से आये हैं जो तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब प्रधानमंत्री हैं। जिनकी निजी संम्पत्ति देश के किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेताओं में सबसे कम है अतः यह सिद्ध है कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी ऊंचाई पर पहुँच सकता है।

Read More »

युवक की लाश मिली

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड स्थित गांव फुलरई के पास आज एक अज्ञात करीब 45 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »